Youtube पर 1000 views के कितने पैसे मिलते है ? full details देखों

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube पर 1000 व्यूज का कितना पैसा मिलता है ? अगर आप Youtube देखते हैं तो कभी ना कभी तो आपने सोचा होगा कि आखिर 1000 व्यूज, एक लाख व्यूज, 1 मिलीयन व्यूज पर कितना पैसा मिल जाता है ?

क्या Youtube पर व्यूज के साथ-साथ लाइक्स के भी पैसे मिलते हैं ? क्या Youtube सब्सक्राइबर्स के भी पैसे देता है ? इन सभी सवालों के जवाब आज मैं आपको देने वाला हूं | अगर आप Youtube के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपको मैं इस पोस्ट में बता दूंगा कि आप कितने व्यूज पर कितना पैसा youtube से कमा सकते हैं ?

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आपको मिल सके |

क्या Youtube से तुरंत व्यूज के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं ?

यूट्यूब पर 1000 व्यूज के हिसाब से कितने पैसे मिलते हैं इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें समझना होगा कि क्या हम यूट्यूब से तुरंत पैसे कमा सकते हैं ? अगर कमा सकते हैं तो इसका तरीका क्या है ? अथवा यूट्यूब पर पैसे कमाने की अलग प्रक्रिया होती है ? आईए जानते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में |

दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना पड़ता है उसके बाद आपको चैनल पर अपनी वीडियो डालनी होती है जिनको दर्शक देखते हैं पसंद करते हैं और एक दूसरे को शेयर करते हैं तो आपके चैनल पर Subscribers और वीडियो पर views आते हैं | उसके बाद पैसे कमाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाना होता है | इसका मतलब अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है तो आप यूट्यूब से पैसा नहीं कमा सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज का क्या मतलब होता है ?

Monetize का क्या मतलब है ?

Monetize को अगर हिंदी भाषा में देखें तो इसका अर्थ होता है मुद्रीकरण | monetize का मतलब आप अपने चैनल को किसी विज्ञापन कंपनी के साथ जोड़ रहे हैं |

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए सभी Youtubers अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज करवाते हैं जिससे वह अपने चैनल से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके | Youtube के द्वारा अपने प्लेटफार्म पर चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई है आईए जानते हैं उनके बारे में…

Youtube channel monetization के नियम एवं शर्तें

Youtube Monetization Term & Conditions

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर एक criteria सेट किया है जिसके अनुसार आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम 1 साल के अंदर कंप्लीट होना जरूरी है उसके बाद ही आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए Eligible होते हैं |

लेकिन अभी हाल ही में यूट्यूब में अपने इस क्राइटेरिया में चेंज किया है जिसके अनुसार आप अपने चैनल को 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे watch time में भी मोनेटाइज करवा सकते हैं लेकिन उसमें मोनेटाइजेशन के कुछ फीचर कम मिलते हैं |

अब बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है कि अगर यह क्राइटेरिया 1 साल के अंदर कंप्लीट नहीं हुआ तो क्या होगा ? तो इसका जवाब हम आपको आसान भाषा में देते हैं अगर आप 1 साल के अंदर इस क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आपका Watch time और सब्सक्राइबर मोनेटाइजेशन करवाने के लिए 0 समझा जाएगा उसके बाद पुनः आपको 1 साल के भीतर इस क्राइटेरिया को जीरो से कंप्लीट करना होगा |

Youtube channel monetization के बाद क्या होता है?

दोस्तों जैसे ही आप अपने चैनल को Google AdSense के साथ मोनेटाइज करवा लेते हैं तो गूगल ऐडसेंस आपकी वीडियो पर विज्ञापन चलाना शुरु कर देगा और उन विज्ञापनों के जरिए ही आपको कमाई होने वाली है |

आसान भाषा में समझे तो कंपनी अपने उत्पादों को प्रमोट करने के लिए गूगल ऐडसेंस के साथ सहयोग करते हैं | गूगल ऐडसेंस उन कंपनियों से प्रमोशन का पैसा लेता है और इस पेज में से आपके वीडियो पर चलने वाले विज्ञापन के हिसाब से आपको पैसा देता है | ऐडसेंस 60% हिस्सा वीडियो के मलिक को और 40% हिस्सा अपने पास रखता है, चलिए अब जान लेते हैं की यूट्यूब पर 1000 व्यूज का कितना पैसा मिलता है |

Youtube 1000 views पर कितना पैसा देता है ?

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब पर व्यूज के हिसाब से पैसा नहीं मिलता है क्योंकि आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद ऐडसेंस के जरिए आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं और कितनी बार आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए गए और देखने वाले लोगों ने उन विज्ञापन पर कितना क्लिक किया इसके हिसाब से ऐडसेंस revenue शेयर करता है |

और आपको कितना ज्यादा पैसा मिलेगा यह CPC पर निर्भर करता है किसी किसी niche ने पर CPC बहुत अधिक मिलता है और किसी niche पर CPC 0.01$ मिलता है | चलिए अब आसान भाषा में समझते हैं CPC होता क्या है?

CPC क्या होता है ?

CPC का फुल फॉर्म है COST PER CLICK मतलब किसी भी विज्ञापन पर एक बार क्लिक करने पर कितना पैसा मिलता है? अगर किसी niche का CPC 0.01$ है तो उसे पर दिखाए गए विज्ञापन पर अगर कोई क्लिक करता है तो उसका Revenue 0.01$ per click बनता है |

यह CPC ज्यादातर niche और वीडियो कहां देखी जा रही है, उसे पर निर्भर करता है | अगर आपकी वीडियो US जैसी कंट्री में देखी जाती है तो आपको cpc भी उसी हिसाब से मिलता है | साथ ही कुछ अलग-अलग कैटेगरी में भी cpc का rate अलग-अलग होता है जैसे business अथवा finance से related videos पर ज्यादा cpc मिलता है |

Youtube से पैसे कब आते हैं ?

जब आप अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस के साथ मोनेटाइज करवा लेते हैं तो आपकी वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन का पैसा हर माह ऐडसेंस अकाउंट में ऐड हो जाता है|

जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 कंप्लीट हो जाते हैं तो आपके एड्रेस पर एक Pin Verification के लिए आता है जैसे आपको गूगल ऐडसेंस में वेरीफाई करना पड़ता है | उसके बाद जब आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 कंप्लीट हो जाएंगे तो उसे मा की 21 तारीख को आपका पेमेंट गूगल ऐडसेंस की तरफ से रिलीज कर दिया जाएगा और 2 से 3 दिन के अंदर ही आपके बैंक में प्राप्त हो जाएगा |

उसके बाद आपकी हर महीने अगर $100 कंप्लीट हो जाते हैं तो आपका हर महीने इसी प्रकार से पेमेंट आ जाएगा |पिन वेरिफिकेशन सिर्फ एक बार करवाना होता है और उसके बाद आपका पेमेंट हर महीने की 21 तारीख को गूगल ऐडसेंस रिलीज कर देता है |

Youtube कितने Views पर कितना पैसा देता है ?

Youtube ViewsAll categoryFinance related category
1000 views0.15$ – 0.80$1$ – 3 $
10000 views1.5$ – 8$10$ – 30$
1 lakh views15$ – 80$100$-300$
1 million views 150$ – 600$700$ – 900$
अब आप इस सारणी के माध्यम से समझ गए होंगे कि यूट्यूब पर अलग-अलग कैटेगरी में किस प्रकार से पैसा मिलता है |

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप यूट्यूब शुरू करना चाहते हैं तो आपने इस पोस्ट के माध्यम से जान लिया होगा कि यूट्यूब पर अगर आप काम करेंगे तो कितने भी उसके हिसाब से कितना पैसा आपको मिल सकता है, अगर आप भी यूट्यूब स्टार्ट करना चाहते हैं तो अभी स्टार्ट करें क्योंकि बहुत सारे लोग यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं | आप भी यूट्यूब के जरिए अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की शुरू करें आज ही अपना एक यूट्यूब चैनल |

साथ ही अगर आप यूट्यूब के अलावा फेसबुक व्हाट्सएप से भी पैसा कमाना चाहते हैं तो इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें :

  1. Whatsapp channel se paise kaise kamaye, 5 Best तरीके
  2. Power Bank App Se Paise Kaise Kamaye बिल्कुल Free में [ 200rs Free Daily ]
  3. Paytm Se Paise Kaise Kamaye बिल्कुल Free में 30000 रुपए हर महीने घर बैठे

आपके सवाल हमारे जवाब

1. Youtube पर 1000 views के कितने पैसे मिलते है ?

यूट्यूब पर व्यूज के हिसाब से पैसा नहीं मिलता है लेकिन अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग cpc के हिसाब से 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है उसका अनुमान लगा सकते हैं | यूट्यूब पर लगभग 1000 व्यूज का ₹50 से लेकर ₹200 तक भी मिलता है |

2. Youtube पर Monetize का क्या मतलब होता है?

Monetize को अगर हिंदी भाषा में देखें तो इसका अर्थ होता है मुद्रीकरण | monetize का मतलब आप अपने चैनल को किसी विज्ञापन कंपनी के साथ जोड़ रहे हैं |

3. CPC क्या होती है ?

CPC का फुल फॉर्म है COST PER CLICK मतलब किसी भी विज्ञापन पर एक बार क्लिक करने पर कितना पैसा मिलता है? अगर किसी niche का CPC 0.01$ है तो उसे पर दिखाए गए विज्ञापन पर अगर कोई क्लिक करता है तो उसका Revenue 0.01$ per click बनता है|

4. क्या हमें भी यूट्यूब शुरू करना चाहिए?

जी हां, अगर आप यूट्यूब के जरिए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आज ही आप यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर पूरी मेहनत से काम करें|

5. यूट्यूब से हम कितना पैसा कमा सकते हैं ?

आसान भाषा में समझ तो यूट्यूब पैसों का समुद्र है जिसमें सिर्फ आपको अपनी मेहनत के बल पर पैसा कमाना है | इस प्लेटफार्म पर आप जितनी मेहनत करेंगे आप उसके हिसाब से पैसा कमा सकते हैं | वर्तमान में बहुत लोग यूट्यूब से हर महीने लाखों करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं |

आगे और भी जानकारी आपको मिलती रहेगी उसके लिए आप gyaniak.com के साथ हमेशा बने रहे

Join WhatsApp for UpdatesClick Karen
Join Telegram For UpdatesClick Karen
Join Facebook for UpdatesClick Karen

धन्यवाद…

3 thoughts on “Youtube पर 1000 views के कितने पैसे मिलते है ? full details देखों”

Leave a Comment