Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना कि संपूर्ण जानकारी यहां पर उपलब्ध है: सरकार की तरफ से लोगों की सुविधाओं के लिए कई प्रकार की बचत योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें बेटियों के लिए सबसे अच्छी योजना Sukanya Samriddhi Yojana है। वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की योजना है। इस बचत योजना की शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गई है। इसके तहत खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है। Sukanya Samriddhi Yojana की संपूर्ण जानकारी हम यहां उपलब्ध करवा रहे हैं।
आप लोगों से निवेदन है कि यदि आप इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूरक पढ़िए कुछ भी पोस्ट में से स्किप नहीं करें नहीं तो आप लोग इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएंगे तो इसलिए आप योजना का लाभ लेने के लिए यहां पर बताई जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
इसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु सीमा जन्म से लेकर 10 वर्ष तक रखी गई है। सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत खाता किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 8.0 फीसदी की चल रही है। यह ब्याज दरें अप्रैल से जून (फाइनेंशियल ईयर 2023-24) के लिए 8% प्रति वर्ष निर्धारित की गई हैं। सुकन्या समृद्धि योजना को न्यूनतम 250 रुपए देकर खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करवा सकते हैं। इस योजना में आपको बेटी के लिए 15 साल तक रुपए जमा करवाने हैं और यह योजना 21 साल में पूर्ण हो जाती है तत्व पश्चात लड़की को इस योजना का संपूर्ण लाभ मिलता है। यह योजना संपूर्ण भारतवर्ष में रहने वाली लड़कियों के लिए सरकार के द्वारा संचालित की गई है जिससे लड़कियों का भविष्य सुधर सके और उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर कुछ राशि प्रदान की जा सके|
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक योग्यता
- इसके तहत खाता लड़की के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खुलवाया जा सकता है। यानी लड़की की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक बालिका के नाम से एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। अर्थात एक लड़की के नाम से एक से ज्यादा खाते नहीं खुलवा सकते हैं।
- परिवार में केवल दो लड़कियों के नाम से ही सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत विशेष मामलों में (जुड़वा बच्चे) ही 2 से अधिक लड़कियों के लिए खोला जाता है।
- इसमें खाता केवल लड़की के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जाता है|
- Under this, the account can be opened from the birth of the girl till the age of 10 years. That means the age of the girl should be less than 10 years.
- Only one account can be opened in the name of a girl child. That means, more than one account cannot be opened in the name of a girl.
- Sukanya Samriddhi Yojana account can be opened only in the name of two girls in the family. Under Sukanya Samriddhi Yojana, it is open for more than 2 girls only in special cases (twins).
- In this, the account is opened only in the name of the girl by the parents or legal guardians.
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ कौन-कौन से हैं?
- अधिक ब्याज दर: इस योजना में खाता की ब्याज दर अधिक रखी गई है। अभी सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8% है।
- रिटर्न की गारंटी: सुकन्या समृद्धि योजना में किसी तरह का रिस्क नहीं है। क्योंकि यह सरकार की योजना है।
- टैक्स में फायदा: सुकन्या समृद्धि योजना में धारा 80C के तहत इनकम टैक्स में सरकार के द्वारा छूट प्रदान की जाती है।
- रुपए हस्तांतरण का फायदा: एक बैंक से दूसरे बैंक या दूसरे डाकघर में ट्रांसफर करवाया जा सकता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में चक्रवर्ती ब्याज प्राप्त होता है। जिससे आपको लंबे समय बाद काफी अच्छा पैसा प्राप्त होता है।
- इस योजना में व्यक्ति 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा कर सकता है। आप अपने समय और स्थिति के हिसाब इसमें पैसा डाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने की महत्वपूर्ण विशेषताएं
- कम से कम ₹250 और अधिकतम 1.50 लाख वर्ष में जमा करवा सकते हैं। यह राशि 15 साल तक जमा करवानी पड़ती है। यह खाता 21 साल में पूर्ण होता है।
- खाता पूर्ण होने पर राशि लड़की को दे दी जाती है। यदि पूर्णता के बाद खाता बंद नहीं किया जाता है, तो बची हुई रकम पर ब्याज प्रदान किया जाता है।
- यदि लड़की का विवाह 21 वर्ष पूरे होने से पूर्व ही कर दिया जाता है तो खाता अपने स्वयं ही बंद हो जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के व्यवहार की आयु में वृद्धि करना है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का AC. की तारीख से 15 वर्ष तक रुपए जमा करवाते हैं इसके बाद जमा रकम पर ब्याज अकाउंट में जुड़ता रहता है।
- 21 वर्ष की पूर्ण अवधि पूरी होने पर लड़की रकम निकाल सकती है। लेकिन उस समय उसकी आयु 18 वर्ष की हो गई हो। इस स्थिति में वह कुल राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा उपयोग ले सकती है।
- लड़की 18 वर्ष से अधिक होने पर या उसके 10 वीं कक्षा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए प्रतिशत रुपया उपयोग के लिए लिया जा सकता है, पैसा एक साथ अथवा किस्तों में मिल सकता है।
- यह योजना EEE निवेश के अंतर्गत आती है। इसका मतलब है कि निवेश की गई राशि और ब्याज के साथ पूर्ण राशि पर भी टैक्स नहीं लगेगा।
- A minimum of ₹ 250 and a maximum of ₹ 1.50 lakh can be deposited in a year. This amount has to be deposited for 15 years. This account matures in 21 years.
- Once the account is complete, the amount is given to the girl. If the account is not closed after completion, interest is provided on the remaining amount.
- If the girl is married before she completes 21 years then the account will be closed automatically, its main objective is to increase the age of behavior of girls.
- AC of Sukanya Samriddhi Yojana. You deposit the money for 15 years from the date of deposit, after which interest on the deposited amount keeps getting added to the account.
- The girl can withdraw the amount after completion of 21 years. But at that time he must have been 18 years old. In this situation, she can use 50 percent of the total amount.
- Once the girl is above 18 years of age or after she completes the 10th class, a percentage of the money can be used for further studies. The money can be received in a lump sum or in installments.
- This scheme comes under EEE investment. This means that the entire amount invested along with interest will not be taxed.
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप लोगों को खाता खुलवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निर्धारण सरकार के द्वारा किया गया है जो कुछ इस प्रकार से यहां पर बताए गए हैं-
लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि|
जिस लड़की का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना है उसका जन्म प्रमाण पत्र ||
सुकन्या समृद्धि योजना में किस प्रकार से पैसे जमा करवाने हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करवाने का एक उदाहरण स्वरूप आपके यहां पर बताया गया है कि आपको किस प्रकार से और हर महीने कितने पैसे जमा करवाने होंगे-
यदि आप लड़की के सुकन्या समृद्धि योजना खाते में ₹1000 हर महीने जमा करवाते हैं तो वर्ष में आपको कुल ₹12000 इस खाते में जमा करवाने होंगे और फिर आप इस खाते में 15 साल तक इसी तरह पैसे जमा करवाते हैं तो आप इस खाते में कुल 1,80,000 रुपए जमा करवा चुके होते हैं इनके बाद आपको 3 लाख 59 हजार 449 रुपए का ब्याज मिलेगा अतः इस प्रकार से इस खाते की अवधि पूर्ण होने पर लड़की को 5 लाख 39 हजार 449 रुपए खाते की अवधि पूर्ण होने पर प्रदान किए जाएंगे||
इस प्रकार से आप लोग जितना चाहे हर महीने की किस्त इस खाते के लिए निर्धारित कर सकते हैं जो आपको हर महीने इस खाते में निर्धारित तारीख को जमा करवानी होगी यदि आप लोग चाहे तो इस योजना के अंतर्गत हर महीने ₹500 भी जमा करवा के इस योजना का लाभ ले सकते हैं और यदि आप लोग हर महीने ज्यादा पैसे इस योजना में लगते हैं जैसे 5000 या ₹10000 हर महीने तो आपको उसी हिसाब से इसका पैसा मिल जाएगा|
सरकार के द्वारा चलाई गई है योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है इस योजना के लाभ से अनेकों लड़कियों ने अपनी शिक्षा पूर्ण की है एवं परिवार को भी विवाह के समय आर्थिक सहायता के तौर पर इसका लाभ मिला है तो आप लोग भी इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं यदि आपने इस योजना में खाता नहीं खुलवाया है तो जल्दी खुलवा लीजिए||
सुकन्या समृद्धि योजना डायरेक्ट लिंक
Join WhatsApp for Updates | Click Karen |
Join Telegram For Updates | Click Karen |
Join Facebook for Updates | Click Karen |
Sukanya Samriddhi Yojana FAQs
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ किन लड़कियों को मिलेगा ?
भारतवर्ष में निवास करने वाली कोई भी लड़की इस योजना का लाभ ले सकती है|
सुकन्या समृद्धि योजना में परिवार की कितनी लड़कियों का खाता खुलवाया जा सकता है ?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर क्या है ?
इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में ब्याज दर सरकार के द्वारा 8% निर्धारित की गई है इस योजना में ब्याज दर का निर्धारण भारत सरकार के द्वारा किया जाता है|