Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023 आवेदन प्रारंभ Benifits, Full Details, Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 सभी जिलों की महिलाओं के लिए लागू कर दी गई है। सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए, धात्री महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति में सुधार करने के लिए Indra Gandhi मातृत्व पोषण योजना कि शुरुआत कर दी गई है। राजस्थान सरकार कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों की पालना के साथ राजस्थान से कुपोषण को दूर करना है।
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना से संबंधित समस्त जानकारी आप लोगों के लिए यहां पर बिल्कुल आसान भाषा में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई है योजना का लाभ लेने के लिए आप लोगों को यहां पर समस्त जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएं जा रही है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में बताई गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े क्योंकि यदि आप कोई भी पार्ट स्किप करते हैं तो आप ठीक प्रकार से योजना के बारे में नहीं समझ पाएंगे फिर आपको योजना का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है|
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana: योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को यहां पर आवेदन किस प्रकार से करना है योजना के लिए कौन-कौन लाभार्थी होंगे एवं इस योजना कम महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या है इसके साथ-साथ इंदिरा गांधी माता तो पोषण योजना 2023 का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता है इसकी समस्त जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत आप लोगों को बता दी गई है|
ध्यान रहेगी यहां पर बताई गई जानकारी के जरिए आप लोग इस योजना का लाभ मिल सकते हैं, लाभ लेने वाले उम्मीदवार के लिए जो दस्तावेज यहां पर बताए गए हैं वह सभी दस्तावेज आवश्यक रूप से होने चाहिए नहीं तो आप इस योजना के लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं|
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Aim
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Aim: मातृत्व पोषण योजना का प्रमुख उद्देश्य समस्त गर्भवती महिला एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए 3 वर्ष तक अपने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्थिति के सुधार करने के लिए जनवरी के समय दुर्बलता एवं कम वजन के बच्चों की कमियों को दूर करने के लिए एवं उनका भरण पोषण के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर कुछ राशि महिलाओं के लिए प्रदान की जाती है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य सुधार जा सके एवं नए जन्म लेने वाले बच्चों को कुपोषण की स्थिति से दूर किया जा सके इसी योजना का उद्देश्य है कि बच्चे स्वस्थ रहे और भविष्य में उन्हें बीमारियों का सामना नहीं करना पड़े |
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का प्रारंभ 19 नवंबर 2020 को सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई है बजट वर्ष 2020-21 के अंतर्गत योजना की घोषणा सरकार के द्वारा की गई थी राजस्थान के प्रमुख रूप से जनजातीय जिलों में जैसे डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ तथा बारां सिर्फ इन्हीं जिलों में इस योजना की शुरुआत की गई लेकिन समस्त बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए |
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana: 1 अप्रैल 2022 से इस योजना को संपूर्ण राजस्थान में लागू किया जा चुका है मातृत्व पोषण योजना के तहत राजस्थान में प्रत्येक वर्ष 350000 गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं इसके अंतर्गत दूसरी संतान की जन्म पर महिलाओं को पांच किस्तों के अंतर्गत ₹6000 की नगद राशि प्रदान की जाती है|
- Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Aim: The main objective of Matritva Poshan Yojana is for all pregnant women and lactating women to improve the health and nutritional status of their children for 3 years, to eliminate the deficiencies of weakness and underweight children during January. To overcome this problem and for their sustenance, the government provides some amount of financial assistance to women so that the health of children can be improved and newly born children can be freed from the situation of malnutrition. The objective of the scheme is to ensure that children remain healthy and do not have to face diseases in the future.
- Indira Gandhi Maternal Nutrition Scheme has been started by the government on 19 November 2020. The scheme was announced by the government under the budget year 2020-21 mainly in the tribal districts of Rajasthan like Dungarpur, Banswara, Udaipur, Pratapgarh, and Baran. This scheme was started in these districts only, but keeping in mind the health of all the children, this scheme has been implemented in the entire Rajasthan from April 1, 2022. Under the Maternal Nutrition Scheme, every year 350000 pregnant women in Rajasthan get the benefit of this scheme. Under this, a cash amount of ₹ 6000 is provided to women in five installments on the birth of their second child.
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Benefits
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Benifits : इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत दूसरी संतान के जन्म पर महिला लाभार्थी को पांच चरणों के अंतर्गत सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में ₹6000 का नगर पुरस्कार दिया जाता है जो महिला के खाते में डायरेक्ट प्रदान की जाती है जिस पैसे का उपयोग करके महिलाएं अपने बच्चों के भरण पोषण का ध्यान रख सके यह योजना बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा चलाई गई है इस योजना के अंतर्गत पांच किस्तों का विवरण कुछ इस प्रकार से है जो लाभार्थी को दिया जाता है|
Installment | Rule & Condition | Amount |
---|---|---|
1st | गर्भ कि जांच एवं पंजीकरण (ANC & Registration) होने पर (अंतिम माहवारी तिथि से 120 दिनों में | | Rs. 1000/- |
2nd | न्यूनतम 2 प्रसव पूर्व जांच (ANC) होने पर (गर्भ के 6 माह में) | Rs. 1000/- |
3rd | जन्म पर (निर्धारित संस्था में संस्थागत प्रसव (Institutional Delivery) पर) | Rs. 1000/- |
4th | बच्चों के 3.5 माह (105 दिवस) की उम्र तक के सभी नियमित टीके लग जाने एवं नवजात बच्चे का जन्म पंजीकरण होने पर ( टीकाकरण के अंतर्गत बच्चों को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-बी या इसके समकक्ष विकल्प की प्रथम खुराक प्राप्त करने पर) | Rs. 2000/- |
5th | द्वितीय संतान के उपरांत दंपत्ति द्वारा संतान उत्पत्ति के तीन माह के भीतर स्थाई परिवार नियोजन साधन अपने जाने अथवा महिला द्वारा कॉपर-टी लगवाने पर | Rs. 1000/- |
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana लाभ लेने की प्रक्रिया
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Benifits उठाने के लिए आप लोगों को ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा यह प्रक्रिया पेपरलेस योजना पर आधारित लाभार्थी के आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई जाती है लाभार्थी को पीसीटीएस पर अपना पंजीकरण करवाना होगा यहां पर लाभार्थी की जन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से होना चाहिए|
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीटीएस को आईसीडीएस के राजस्थान पोषण पोर्टल पर अपलोड किया गया हो, पीसीटीएस ईद के अंतर्गत महिला लाभार्थी द्वारा जानकारी जैसे प्रसव की जांच, बच्चों का टीकाकरण एवं परिवार नियोजन साधनों का उपयोग लेने का विवरण पूछा जा सकता है इस योजना की शर्तों के अनुसार लाभार्थी की जानकारी सोते ही राज पोषण पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत की जाती है|
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana Benifits लेने के लिए लाभार्थी के पास में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार से बताए गए हैं-
- ममता कार्ड की प्रतिलिपि
- जन आधार कार्ड, आधार कार्ड प्रतिलिपि
- बैंक पासबुक की प्रतिलिपि
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
How To Apply Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana
How To Apply Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana: इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला उम्मीदवार अपने नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा सहायिका की सहायता से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के लिए महिला उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं एवं इसमें चयन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से ही होती है इसका लाभ लेने के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के अंतर्गत एक पोर्टल प्रारंभ किया गया है|
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा आशा सहयोगिनी से आवश्यकता के अनुसार सहायता के रूप में प्रति सत्यापन करते हुए चरणबद्ध रूप से सरकार के द्वारा निर्धारित की गई आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान की व्यवस्था की जाएगी महिला लाभार्थी को सरकार द्वारा जो प्राप्त आर्थिक राशि है वह उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जो जन आधार कार्ड से आवश्यक रूप से जुड़ा हुआ होना चाहिए इसका लाभ लेने के लिए आप सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क करें||
- Indra Gandhi Matritva Poshan Yojana: To avail the benefits of this scheme, female candidates can take advantage of this scheme with the help of their nearest Anganwadi worker or assistant. Female candidates can fill out the online application for the Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana and get selected for it. The process is also done online. To take advantage of this, a portal has been started under the Directorate of Integrated Child Development Services.
- After cross-verification of assistance as per requirement from Anganwadi workers or Asha Sahyogini, payment will be made in the form of financial assistance prescribed by the government in a phased manner. The financial amount received by the government to the female beneficiary will be transferred to her bank account. Transfer will be made to Jan’s Aadhaar Card which must be linked to Jan’s Aadhar Card. To avail of its benefit, first contact the Anganwadi workers.
आधिकारिक वेबसाइट आवेदन करने के लिए | क्लिक |
आधिकारिक वेब पेज लिंक | क्लिक करें 🆕 |
Join WhatsApp for Updates | Click Karen |
Join Telegram For Updates | Click Karen |
Join Facebook for Updates | Click Karen |
Join Instagram for Updates | Click Karen |
All Latest update | Gyaniak.com |