SRH VS MI IPL MATCH PREDICTION | SRH VS MI MATCH DREAM 11 TEAM

SRH VS MI IPL MATCH PREDICTION, SRH vs MI, SRH vs MI 2024 playing 11, SRH VS MI,

SRH vs MI Dream11 Team Prediction

SRH vs MI : आईपीएल 2024 के 17वे सीजन का आठवां मैच आज होने वाला हैं, आज IPL कि सबसे शानदार टीम यहाँ देखो| सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) 27 मार्च (बुधवार) को शाम 7:30 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में मुकाबले करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीम जीत का ताज अपने सिर करने को फुल जोश के साथ मैदान में उतरेगी।

srh vs mi 2024 playing 11: इस दौरान पैंट कमिंस , हार्दिक पंड्या, अनमोल प्रीत सिंह , अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव जैसे महानुभव खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, वही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी हेनरी क्लासेन ने पिछले मैच में 217.24 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं।

SRH VS MI LAST PERFORMANCE

srh vs mi 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) इन दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला हैं। SRH और MI 17वे सीजन का अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम पिछले मुकाबले से सबक लेकर और भी अधिक तैयारी के साथ नजर आ रही है।

SRH VS MI FULL PERFORMANCE CHART

Total Match21
SRH Win9
MI Win12
Canceled0
SRH Highest Score200 Runs
MI Highest Score235 Runs
SRH Lowest Score118 Runs
MI Lowest Score87 Runs
Live OnJio Cinema

कौनसी टीम है ज्यादा मजबूत ?

srh vs mi: IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अब तक टोटल 21 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 12 मैच में मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने जीत हासिल की, और 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जीते। IPL 2023 में दोनों टीम 2 बार आमने-सामने हुई थी और दोनों मैच में MI को जीत मिली थी। इस हिसाब से देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स से ज्यादा मजबूत है।

मुंबई इंडियंस संभावित टीम 11

  1. रोहित शर्मा
  2. तिलक वर्मा
  3. नमन धीर
  4. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  5. ईशान किशन (विकेटकीपर)
  6. टिम डेविड
  7. पीयूष चावला
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. ल्यूक वुड
  10. शम्स मुलानी
  11. गेराल्ड कोएत्जी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग XI

  1. मयंक अग्रवाल
  2. राहुल त्रिपाठी
  3. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
  4. अब्दुल समद
  5. शाहबाज अहमद
  6. मार्को जानसन
  7. पैट कमिंस (कप्तान)
  8. भुवनेश्वर कुमार
  9. टी नटराजन
  10. मयंक मारकंडे
  11. एडेन मार्करम

RAJEEV GHANDHI INTERNATIONAL STADIUM PITCH REPORT

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच काली और लाल मिट्टी से बनी है, ऐसे में ये पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले सभी खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करेगी। हालांकि तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा सहायता मिल सकती है। इस पिच में तेज गेंदबाजो को विकेट चटकाने में काफ़ी ज्यादा कोशिश करनी होगी। स्पिनर इस पिच पर अधिक वीकेट लेने में सक्षम है

दोनों टीमों में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी कुछ भी कर सकती हैं। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 71 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिनमें से 31 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 40 मैच पहली पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं।

LAST MATCH TOP PLAYER { SRH & MI }

MI TOP PLAYERS :

PLAYERRUNSTRIKE RATE
ROHIT SHARMA43148.28
Dewald Brevis46121.05

SRH TOP PLAYERS :

PLAYERRUNSTRIKE RATE
Heinrich Klaasen63217.24
Mayank Agrawal32152.38
Abhishek Sharma32168.42

SRH vs MI IPL 2024 Dream11 Team

SRH VS MI की कुछ बेस्ट टीम आपको नीचे दी जा रही है आप अपने हिसाब से भी कुछ बदलाव कर सकते है :-

SRH VS MI TEAM 1

SRH VS MI IPL MATCH PREDICTION, SRH vs MI, SRH vs MI 2024 playing 11, SRH VS MI,

SRH VS MI TEAM 2

SRH VS MI IPL MATCH PREDICTION, SRH vs MI, SRH vs MI 2024 playing 11, SRH VS MI,

बाद में लाइन-अप्स के हिसाब से थोडा बहुत बदलाव करके आपके जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे ।।

IPL TEAM UPDATES DIRECT LINKS

Whatsapp ChannelJoin Us
Telegram ChannelJoin Us
All Latest updateGyaniak.com
IPL TEAM 2024

1 thought on “SRH VS MI IPL MATCH PREDICTION | SRH VS MI MATCH DREAM 11 TEAM”

Leave a Comment